10 Lines On My Village in Hindi

मेरे गांव पर 10 वाक्यों का निबंध | 10 Lines On My Village in Hindi

10 Lines On My Village in Hindi– हेलो दोस्तों आज हम अपनी वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए हमारे गांव पर 10 लाइनों का निबंध लेकर आए हैं यह छोटा सा निबंध हमारे विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है। दोस्तों दुनिया के ज्यादातर सभी लोग गांव से किसी न किसी तरह से जुड़ा हुआ होता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मेरे गांव की शैर पर लेकर के चलेंगे। यहाँ पर हम आपके लिए गांव की जीवन से जुडी अनेक प्रकार की जानकारिया भी देंगे। तो चलिए दोस्तों फिर देर किस बात की आओ चलो मेरे गांव की सैर पर। …

10 Lines On My Village in Hindi। मेरे गांव पर 10 वाक्यों का निबंध

10 Lines On My Village in Hindi

  1. मेरे गांव का नाम राजगढ़ है। मझे मेरा गांव बहुत पसंद है। 
  2. हमारा यह गांव राजस्थान राज्य में हैं।
  3. हमारा यह गांव देखने में काफी सुंदर और बड़ा है।
  4. हमारे गांव के लोग मिलजुल कर रहते हैं सभी लोग आपस में एक दूसरे की सहायता भी करते हैं।
  5. हमारे गांव में सभी प्रकार के सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हैं
  6. यहां 2 सरकारी स्कूल हैं जो पहली से बारहवीं तक है।
  7. यहां एक सरकारी चिकित्सा सेवा सदन भी बना हुआ है।
  8. हमारे गांव के खेतों में सरसों चना और मूंगफली की खेती ज्यादा होती है।
  9. यहां पीने के पानी के लिए 3 कुएं बने हुए हैं, और खेतों में सिंचाई के लिए एक छोटी सी नहर भी बनाई गई है।
  10. हमारे गांव की जनसंख्या लगभग 3000 है।

यह भी जरूर पढ़ें –  मेरा स्कूल बैग पर 10 लाइन 10 Lines on My School Bag in Hindi For Students

यह निबंध आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस प्रकार के गांव पर छोटे निबंध जानने के लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं। दोस्तों हम आपके लिए छोटे 10 वाक्यों के छोटे निबंध लाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *