Poem on Life in Hindi

Best Poem on Life in Hindi – जिंदगी पर सर्वश्रेष्ठ कविताएँ

Poem on Life in Hindi जिंदगी की सच्चाई को दर्शाती कुछ प्रेरणादायक जिंदगी पर कविताएँ नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Onlyhindigyan के अनुसार यहां हम आपके लिए जिंदगी भर बेहतरीन कविताएं लेकर के आए हैं जो आपको जिंदगी के कई छुपे हुए राज बताएगी की जिंदगी किस प्रकार से हमें जीना सिखाती है। दोस्तों जीवन में सुख और दुख आते रहते हैं हमें जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए। चलिए दोस्तों शुरू करते हैं जिंदगी पर कविताएँ।

Contents

जिंदगी के संघर्ष पर कविता- Best Poem on Life in Hindi

एक “संघर्ष” है जिंदगी

ना हो ना तू कभी उदास
और ना हो तो कभी निराश
यह तो जिंदगी है एक संघर्ष
लड़ना तो तुझे ही पड़ेगा।

हर दिन हर पल
एक नई चुनौती लेकर साथ आएगी
यह तो जिंदगी है एक संघर्ष

जब तक रहेगी यह जिंदगी
रहेगी तकलीफे बार-बार
यह तो जिंदगी की राह है
इतनी आसान भी नहीं है।

यह तो जिंदगी है एक संघर्ष
लड़ना तो तुझे ही पड़ेगा।

जिंदगी की रासलीला पर कविता Poem on Life in Hindi

Poem on Life in Hindi

थोड़ा मुस्कुरा ले जिंदगी

यह भागदौड़ भरी जिंदगी
कभी स्कूटर से कभी ट्रेन से कभी बस से
थोड़ा तो मुस्कुरा ले जिंदगी।

सुना है कि जिंदगी है रूकती कहां है।
एक दिन मैं रहूं या ना रहूं
मेरी पहचान हमेशा जिंदा रहेगी।

मैं तो एक दरिया हूं
जो बहता जा रहा हूं अपनी मंजिल की ओर।

भूला नहीं हूं मैं किसी को
कुछ जिम्मेदारियां लेकर निकला हूं घर से।

यह दरिया है जिंदगी की
जिसमे बहता हुआ जा रहा हूं मैं।

मतलबी दुनिया पर कविता Poem on Life in Hindi

Poem on Life in Hindi

तू लोगों की परवाह न कर

यह तो एक जरिया है लोगों का
तुमसे आगे निकलने का
तू लोगों की परवाह न कर।

कहने को तो बहुत कुछ होते हैं अपने
वास्तव में स्वयं से बड़ा कोई नहीं होता।

मंजिल चाहे एक हो सबकी
रास्ते सबके अलग हो सकते हैं।

यह तो जमाना है तू लोगों की परवाह न कर।
कभी मैं मंजिल पाऊंगा या नहीं

पर यह ख्वाब देखना अच्छा लगता है।
क्या सही और क्या गलत
सबका अलग अलग नजरिया है देखने का।

जिंदगी की राह पर कविता Poem on Life in Hindi

Poem on Life in Hindi

जिंदगी की राह में

यह तो जिंदगी की राह है
इतनी आसान तो नहीं होगी।

कभी गिरना है कभी गिर के संभलना है
जिंदगी की राह में यूं ही चलते रहना है।

आज किसी के लिए अच्छे हैं तो कल बुरे हैं
यह तो जिंदगी की राह है

साथ में अपनी परछाई है।
मिलेंगे बहुत यहां तो कुछ बिछड़ेंगे तुमसे
यह तो जिंदगी की राह है साथ कौन चलता है।

कभी अपनों से ही धोखा
कभी गैरों से प्यार
यह तो जिंदगी की राह है चलते जाना है।

ना होना कभी तू निराश जब होंगे अपने ही पराए
यही तो जिंदगी है।

दो पल की जिंदगी पर कविता- Poem on Life in Hindi

Poem on Life in Hindi

दो पल की जिंदगी

मानो तो एक पल की जिंदगी है
हंसी खुशी जी लो इसे
दो पल की जिंदगी है… ये

कभी शाम कभी सुबह
कभी रात कभी दिन
दो पल की जिंदगी है…ये

खाली हाथ आए है खाली हाथ ही जाएंगे
पल दो पल की जिंदगी है…यह

कभी मुस्कुराना है तो कभी रोना है
दो पल की जिंदगी है यह

यह भी जरूर पढ़े –    नदी पर कविता – Poem On River In Hindi

दोस्तों जिंदगी हमें किस प्रकार से जीना सिखाती है जिंदगी में कैसे-कैसे उतार-चढ़ाव आते हैं। जिंदगी में कभी दुख आता है तो कभी सुख भी आता है जिंदगी एक बदलाव है और इस बदलाव के साथ हमें बदलते रहना चाहिए। हमें समय के साथ साथ बदलते रहना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति समय के साथ नहीं बदलता है उसे समय बदल देता है। दोस्तों आपको हमारी यह जिंदगी पर कविता (Poem on Life in Hindi) कैसी लगी आप हमें अपने विचार जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *