10 Lines On My Family in Hindi

मेरे परिवार पर 10 वाक्यों का निबंध -10 Lines On My Family in Hindi

10 Lines On My Family in Hindi- हेलो दोस्तों, आज हम अपने वेबसाइट Onlyhindigyan.com पर हमारे प्यारे विद्यार्थियों के लिए मेरे परिवार पर 10 वाक्यों का निबंध का एक लेख लेकर आए है। सभी बच्चों को अपने परिवार से बहुत प्यार होता है। यह लेख हमारे सभी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है। तो आईए पढ़ते हैं- मेरे परिवार पर 10 वाक्यों का निबंध।

10 Lines On My Family in Hindi। मेरे परिवार पर 10 वाक्यों का निबंध

  1. मेरा परिवार संयुक्त व छोटा परिवार है।
  2. मेरे परिवार में मैं, मेरे दादा, मेरे पिताजी, मेरी मां, और मेरा बड़ा भाई रहते हैं।
  3. मेरा बड़ा भाई मुझसे 5 साल बड़ा है।
  4. हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं।
  5. मेरे दादाजी रिटायर हो चुके हैं।
  6. मेरे पिताजी एक डॉक्टर हैं, और मेरी माता जी एक ग्रहणी है।
  7. हम सब साथ में मिलजुल कर रहते हैं।
  8. मेरे परिवार में बहुत ही प्यार और स्नेह है। सब एक दूसरे का ख्याल रखते हैं।
  9. मेरे पिताजी हम सभी से बहुत प्यार करते हैं।
  10. मेरा बड़ा भाई भी मुझसे बहुत प्यार करता है। वह मेरा पढ़ाई में भी सहयोग करता है।
  11. मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करती हूं।

यह भी जरूर जाने-    मेरी दिनचर्या पर 10 वाक्य का निबंध |10 Lines On Daily Routine In Hindi
मेरा स्कूल बैग पर 10 लाइन 10 Lines on My School Bag in Hindi For Students

प्यारे बच्चो आज हमने जाना हमारा परिवार हमारे लिए कितना प्यारा होता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह 10 Lines On My Family in Hindi लेख जरूर पसंद आया होगा। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *